Ratan Tata Passed Away: टाटा समूह (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Sir Ratan Tata) अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार 9 अक्टूबर को उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. नमक (Tata Salt) लेकर एयरलाइंस (Airlines) तक में भारत को आत्मनिर्भर बनाया. समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव कूट-कूट कर भरा था. बेजुबानों को लेकर भी रतन टाटा फिक्रमंद रहते थे. यही वजह है कि टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trust) स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (Small Animal Hospital) खोला गया. 1 जुलाई को उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई में अपनी पसंदीदा परियोजना टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया था. रतन टाटा का पूरा जीवन सादगी की मिसाल रहा है.