Ratan Tata Passed Away : टाटा समूह के मालिक रतन टाटा के स्वाभाव में थी सादगी

  • 9:13
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2024

Ratan Tata Passed Away: टाटा समूह (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Sir Ratan Tata) अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार 9 अक्टूबर को उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. नमक (Tata Salt) लेकर एयरलाइंस (Airlines) तक में भारत को आत्मनिर्भर बनाया. समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव कूट-कूट कर भरा था. बेजुबानों को लेकर भी रतन टाटा फिक्रमंद रहते थे. यही वजह है कि टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trust) स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल (Small Animal Hospital) खोला गया. 1 जुलाई को उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई में अपनी पसंदीदा परियोजना टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया था. रतन टाटा का पूरा जीवन सादगी की मिसाल रहा है.

संबंधित वीडियो