MP News: रायसेन जिले में समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से एक महिला की जान चली गई... दरअसल देवनगर क्षेत्र में खेत में धान लगाते समय दो महिलाएं करंट की चपेट में आ गईं... ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची... जिसके बाद डायल 100 की मदद से दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया... देवनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.. परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती, तो एक जान बचाई जा सकती थी... परिजन प्रशासन और 108 सेवा पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं... #raisen #breakingnews #madhyapradeshnews #mpnews #latestnews #ambulance