Shahdol Vicharpur Football: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का विचारपुर अब सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मिनी ब्राज़ील के नाम से पहचाना जा रहा है. यहां के फुटबॉल खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और जुनून की गूंज आज वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर विचारपुर का ज़िक्र कर मध्य प्रदेश में हो रहे स्पोर्ट्स रेवोल्यूशन को सलाम किया है. #PMNarendraModi #MannKiBaat #MiniBrazil #FootballTraining #GermanyTour