UPSC CDS की परीक्षा में 24वां स्थान, Sena में Lieutenant पद पर Rewa की Ayushi Verma का हुआ चयन

  • 2:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2025

Rewa Girl selected in UPSC CDS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले की रहने वाली आयुषी वर्मा (Ayushi Verma) ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में देशभर में 24वां रैंक प्राप्त किया है. टेक्निकल एंट्री की बात की जाए, तो परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा पास करने के बाद पांच दिन का इंटरव्यू होता है, जिसे पास करना बेहद मुश्किल काम होता है. आयुषी का बचपन में स्कूल जाते समय देखा सपना आज हकीकत में बदल गया है. जब उन्होंने अवनी चतुर्वेदी के पोस्टर रीवा शहर में देखे थे, उसी समय सोचा था कि मैं भी सेना में जाऊंगी. आयुशी अब ट्रेंनिंग करने गया जायेंगी और कुछ ही महीनों में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर बैठेंगी. #rewanews #breakingnews #madhyapradeshnews #upsccds #ayushiverma

संबंधित वीडियो