Raipur Nude Party पोस्टर से बवाल, मची खलबली!| BJP। Congress । Breaking News

  • 2:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

Raipur Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पोस्टर ने राजनीति में भूचाल ला दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पोस्टर 21 सितंबर को होने वाली कथित न्यूड पार्टी का है. पोस्टर में कपल्स और लड़कियों को पूल और हाउस पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है, जबकि स्टैग एंट्री पर रोक बताई गई है. आयोजन का वेन्यू सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन एक मोबाइल नंबर डालकर संपर्क की बात लिखी गई है. इसको लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं तो वहीं राज्‍य के गृह मंत्री ने कहा है कि मामले की जांच पुलिस को दी जाएगी. #nudeparty #breakingnews #chhattisgarhnews #raipurnews #viralnews #socialmedia #raipurnudeparty

संबंधित वीडियो