Raipur News: रायपुर में Nude Party मामले में Adarsh ​​Agarwal चढ़े हत्थे, ऐसे किया Arrested

  • 2:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2025

Raipur Nude Party Update News: राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस आरोप में पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के बिजुरी निवासी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आदर्श अग्रवाल ही वो शख्स है,जिसने इंस्टाग्राम में sinful_writer1 नाम से आईडी बनाकर न्यूड पार्टी का प्रचार कर रहा था. 13 सितंबर को सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर अपराध दर्ज किया था. आरोपी पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया था. 

संबंधित वीडियो