राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डिस्पेंसरी और संजीवनी क्लीनिक में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। अस्पतालों में डाक्टरों-नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिला। सीएमएचओ कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण के दौरान कहीं ताले ही खुले नहीं पाए गए तो कहीं पर मरीजों को उपचार करने वालों की प्रतीक्षा थी। इस लापरवाही पर 20 का वेतन काटते हुए नोटिस जारी किया गया है.