धार (Dhar) जिले के प्रीतमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. सेक्टर तीन स्थित सागर श्री लुब्रिकेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दुखद मौत हो गई. इस गंभीर लापरवाही के बाद स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कंपनी को सील कर दिया है. विभाग ने कंपनी को निषेध आदेश जारी किया है, जिसके तहत जब तक कंपनी सभी सुरक्षा उल्लंघनों को दूर नहीं कर लेती, तब तक वह किसी भी प्रकार की निर्माण प्रक्रिया नहीं चला सकती.