छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होगा, और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 फरवरी की रात 12 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। 10 फरवरी से किसी भी प्रकार की जनसभाएं, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं या सार्वजनिक प्रचार नहीं हो सकेंगे। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.