Prahlad Patel Statement: MP में प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर गरमाई सियासत, जानें मामला

  • 5:03
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. दरअसल, शनिवार को राजगढ़ जिले के मुठालिया में मंत्री प्रहलाद पटेल अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस दौरान अपने अभिवादन में मंत्री पटेल ने जनता की मांगों को 'भीख' करार दे दिया. उन्होंने कहा, "अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है. नेता आते हैं, उन्हें एक टोकरा (टोकरी) भरकर मांग पत्र पकड़ाए जाते हैं. यह अच्छी आदत नहीं है. लेने के बजाय देने का मानस बनाएं. मैं दावे से कहता हूं, आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे. भिखारियों को प्रोत्साहित करना समाज को मजबूत करना नहीं, बल्कि उसे कमजोर करना है

संबंधित वीडियो