PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. भेड़ाघाट स्थित पर्यटन हेलीपैड से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई. इस विशेष अवसर पर NDTV टीम ने पहली उड़ान भरकर बांधवगढ़ और फिर कान्हा पहुंचने का अनुभव साझा किया. जबलपुर से बांधवगढ़ तक का सफर मात्र 40 मिनट और बांधवगढ़ से कान्हा पहुंचने में 20 मिनट लगा. आसमान से दिखाई देने वाला हरियाली और जंगलों का अद्भुत दृश्य इस यात्रा को अविस्मरणीय बना गया.