कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार सोमवार को पीएम मोदी के गुजरात के वडोदरा में आयोजित रोड शो में शामिल हुआ और साथ ही उनके ऊपर फूल भी बरसाए. बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी वडोदरा की सबसे प्रतिष्ठित बेटियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में राष्ट्र को संबोधित किया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात पहुंचे हैं, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस खास मौके पर सोफिया कुरैशी के परिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आमने-सामने देखना हमारे लिए गर्व का पल है.