PM Modi with Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman Podcast) के साथ बातचीत में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की यात्रा को भी याद किया है. पॉडकास्ट में उन्होंने भारत में उभरते फुटबॉल खेल पर भी बात की. शहडोल जिले की यात्रा में उन्हें उस जगह के बारे में पता चला, जहां उन्होंने निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा, जो अपने क्षेत्र को 'मिनी ब्राज़ील' कहते थे. #pmmodi #lexfridman #podcast #breakingnews