प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।