मध्य प्रदेश में आने वाले दो वर्षों में 50 मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए 350 करोड़ रूपये के कार्यों का भूमि पूजन किया. जिसमें 200 बिस्तर का कैंसर अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने कहा कैंसर अस्पताल बनने के बाद इस इलाके के लोगों को मुंबई टाटा एम्स नहीं जाना पड़ेगा, यहीं पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी.