पेंड्रा (Pendra) में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं. एसीबी की टीम (ACB Team) ने कार्रवाई करते हुए एक निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज पैसे लेकर फरार हो गया. मामला जमीन के नामांतरण से जुड़ा है. एसीबी की टीम फरार निरीक्षक की तलाश कर रही है.