Panchayat Secretaries On Strike: सूरजपुर में पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 मार्च को विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल प्रदेश पंचायत सचिव संघ के नेतृत्व में की जा रही है। पंचायत सचिवों की मुख्य मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और उन्हें नियमित वेतन मिले।