इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात नकली टीआई पहुंच गया. उसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और खुद को राजा का दोस्त बता रहा था. टीआई मृतक राजा के पिता से पूछताछ करने लगा. इस दौरान राजा की मां ने अपने अन्य बेटों को मामले की सूचना दी. जब वे घर पहुंचे तो उसने खुद को राजा का दोस्त होने की बात दोहराई. टीआई की बातों से राजा के भाइयों को उस पर शक हुआ. फिर उन्होंने उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया, जिससे वह घबरा गया. इसके बाद देर परिवार ने राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.