Dhan Kharidi Kendra : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक धान खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ दुर्व्यवहार, धान के अधिक तौल लेने और रिश्वत लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला अब न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड के गतोरा स्थित धान खरीदी केंद्र से सामने आया है। जहां प्राधिकृत राजेंद्र राठौर ने धान की क्वालिटी सही नहीं होने का हवाला देते हुए किसान से ₹4000 रिश्वत ली. #DhanKharidiKendra #Chhattisgarh #RiceProcurement #FarmerIssues #Corruption #Bribery #Bilaspur #Masturi #Gatora #FarmerExploitation #AgricultureCorruption #ChhattisgarhFarmers #GovernmentMismanagement #RiceQuality