बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgar Tiger Reserve) में हाथियों की मौत के वन विभाग ने ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप (Operation Wild Trap) अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए जंगली जानवरों को फंदा, लेग होल्ड ट्रेप और करंट लगाकर शिकार करने वाले शिकारियों की धरपकड़ की जाएगी. यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू होगा और 31 जनवरी तक चलेगा. इस अभियान में वन विभाग अमले के साथ स्थानीय पुलिस के अलावा बिजली विभाग की मदद भी ली जाएगी. अभियान की मॉनिटरिंग वन मुख्यालय स्तर पर होगी.