आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ में आरक्षण प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई, लेकिन आरक्षण में कटौती के विरोध में पिछड़ा वर्ग समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया। इसका बड़ा असर बस्तर क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सुबह से सभी दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने माकड़ी के पास चक्काजाम कर सड़क पर बैठकर वाहनों की आवाजाही रोक दी। यह विरोध प्रदर्शन राज्य में आरक्षण के मुद्दे पर गहराते असंतोष को दर्शाता है।