Nursing Scam in MP: नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुलीं, एक साल में 273 College हुए अपात्र

  • 6:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

Nursing Scam in MP: बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में सीबीआई की दूसरी जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिससे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. 2023 में सिर्फ 73 नर्सिंग कॉलेजों को 'कमी वाले' कॉलेज की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन 2024 में यह संख्या बढ़कर 309 हो गई है. इसी प्रकार अपात्र कॉलेजों की संख्या भी 66 से बढ़कर 339 हो गई है. हालांकि पात्र कॉलेजों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई है, जो 2023 में 169 थी और अब घटकर 156 रह गई है.

संबंधित वीडियो