Gwalior Shivay Kidnaping Case: ग्वालियर (Gwalior) में 13 फरवरी को हुए शिवाय के अपहरण कांड के आरोपियों के साथ मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया, जिसमें दो अपहरणकर्ता राहुल गुर्जर और बंटी गुर्जर के पैर में गोली लगी है. मुरैना पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी माता बसैया इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस द्वारा ललकारे जाने पर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे आरोपियों के पैर में गोली लग गई. बाद में पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर से शिवाय का अपहरण करना स्वीकार किया. पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है.