MP के Schools में न Coach, न Game… फिर भी करोड़ों की फीस, Highcourt ने Sarkar से मांगा जवाब

  • 5:53
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2026

MP High Court: मध्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के सरकारी दावों की जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है. सरकारी स्कूलों में खेल शिक्षा आज भी उपेक्षा का शिकार है. न प्रशिक्षित खेल शिक्षक, न खेल मैदान, न उपकरण और न ही नियमित खेल गतिविधियां. इसके बावजूद हर साल लाखों बच्चों से खेल शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले जा रहे हैं. अब इस गंभीर और लंबे समय से चल रहे मुद्दे पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है और प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है. #mpschool #mphighcourt #madhyapradeshnews #ndtvmpcg #groundreport

संबंधित वीडियो