Newborn Death After Vaccine: मौत का टीकाकरण! वैक्सीन ने की 1 की जान!| Vaccination | Raisen | MP News

  • 7:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2025

 

Newborn Death After Vaccine: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बेहद चिंता जनक मामला सामने आया है, जिसने ग्रामीणों और परिजनों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. दरअसल, सिलवानी विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम केसली में नवजात शिशुओं को टीके लगाए गए, जिसके कुछ देर बाद ही पांच बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई. इसमें से एक मासूम की कुछ दिन बाद में मौत हो गई. नवजात बच्चों के परिजनों का आरोप है कि ये सब टीकाकरण के बाद ही हुआ.

संबंधित वीडियो