New Tiger Reserve in MP: एमपी श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जंगल में छोड़ा। चीता पार्क के बड़े बाड़े में बंद मादा चीता आशा को उसके तीन नर शावकों के साथ जंगल में छोड़ा गया साथ ही मादा चीता धीरा को अलग से जंगल में छोड़ा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कूनो पालपुर के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो चीतों को छोड़कर जिस अभियान की शुरुआत की थी उसी कड़ी में हमने इन पांच चीतों को अब जंगल में छोड़ा है जिनका दीदार पर्यटक कर सकेंगे.