यह बात सही है कि एक अच्छी शिक्षा (IQ) के अलावा, इमोशनल क्वोशेंट (EQ) भी जीवन में सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हाल ही में किए गए शोधों और अध्ययन में यह देखा गया है कि EQ का सीधा संबंध मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों और कामकाजी जीवन में सफलता से है. ,