एंटी नक्सल ऑपरेशन को सफल बनाने लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीजापुर में 'वाटेवागु' कैंप की स्थापना की गई है. वाटेवागु कैंप के बन जाने से अब बीजापुर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज होगा. जिस जगह पर नया कैंप खोला गया है वो इलाका पीएलजीए का गढ़ रहा है. #BijapurNews #AntiNaxalOperation #WatavaguCamp #PLGA #NaxalAffectedAreas #SecurityForces #ChhattisgarhNews #SearchOperations #DevelopmentInitiatives #NaxalResistance