Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग और कोष लेखा विभाग द्वारा व्यवसायियों के हित में जीएसटी रिटर्न के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई (UPI) सुविधा पूरे राज्य में लागू कर दी गई है. इस सुविधा की मांग जीएसटी लागू होने के प्रारंभिक काल से ही व्यापारी वर्ग, चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा लगातार की जा रही थी. #breakingnews #chhattisgarh #cmvishnu #creditcard #cglivenews #gstnewrule #cg