Neemuch News : नीमच में Retirement के बाद लोग कर रहे हैं ये अनोखा काम

  • 14:43
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2025

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच में रिटायरमेंट (Retirement) के बाद कई पूर्व कर्मचारी और अधिकारी "संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था" के तहत पर्यावरण संरक्षण में जुट गए हैं. 2015 में बनी इस संस्था ने 50,000 से अधिक पौधे लगाए और कई नगर वन विकसित किए हैं. संस्था के सदस्य नियमित रूप से बाग-बगिचों की सफाई और देखभाल करते हैं, जिससे नीमच की हरियाली बढ़ रही है। उनका लक्ष्य "ग्रीन नीमच" और "क्लीन नीमच" बनाना है, और युवा भी इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं. यह उदाहरण दिखाता है कि रिटायरमेंट के बाद भी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाई जा सकती है. 

संबंधित वीडियो