सीधी के क्रिकेटर सौम्य पांडे के परिवार से NDTV की खास बातचीत

  • 3:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2024
सीधी (Sidhi) जिले के भरतपुर (Bharatpur) गांव में जन्मे सौम्य पांडे (Soumya Pandey) क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में डंका बजा रहे हैं. स्पीन गेंदबाज सौम्य पांडे कुल छह पारियों में अब तक सत्रह विकेट हासिल कर चुके हैं । अब भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी है. ऐसे में NDTV की टीम सौम्य पांडे के गृहग्राम भरतपुर पहुंची है जहां दादा दादी, माता पिता और उनके चाचा चाची से खास बातचीत की.

संबंधित वीडियो