एनसीआरटी (NCERT) ने कक्षा 6 की किताबों में कई बड़े बदलाव किए हैं. उज्जयिनी मध्य रेखा को शामिल कर भारतीय विज्ञान की स्मृद्धि को सामने लाने की कोशिश की है. ये कहीं ना कहीं अच्छी पहल है. लेकिन अगर वहीं जातिगत भेदभाव का हिस्सा हटाया गया तो इस पर सवाल और विवाद संभव है.इसी को लेकर NDTV पर डिबेट आयोजित किया गया है एक्सपर्ट्स से समझिए.