Sukma News: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ अब दम तोड़ने लगा है. साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली खुद अपने हथियार डालकर सरेंडर कर रहे हैं. इस कड़ी में 12 जुलाई को सुकमा में 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. #naxalites #breakingnews chhattisgarhnews #naxalism #naxatranewshindi #chhattisgarhnews