Naxal Violence: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में एक बार फिर निर्माण कार्यों को निशाना बनाते हुए माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे एक ठेकेदार इम्तियाज अली को बंधक बनाने के बाद बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना बीजापुर जिले के इरापल्ली पुलिस कैंप के नजदीकी जंगलों की बताई जा रही है. जहां ठेकेदार को काम रोकने की धमकी देते हुए नक्सलियों ने निर्दयतापूर्वक पीटा और जंगल की ओर ले गए. #naxalnews #bijapurnaxalattack #bijapur #naxalism #naxalite #chhattisgarhnews #breakingnews