नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पूर्व विधायक के ससुर की ली जान

  • 1:18
  • प्रकाशित: मार्च 04, 2025

Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसात्‍मक घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है। घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में हुई है, जहां नक्सलियों ने 65 वर्षीय कलमू हिड़मा को बेरहमी (CG Naxal Attack) से मार डाला। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर बताए जा रहे हैं। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. #sukma #naxalism #naxalites #encouragement #naxalbari #election #breakingnews

संबंधित वीडियो