बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर उत्पात मचाया और मोबाइल टावर में आगजनी की । नक्सलियों ने मोरमेड में बीती रात मोबाइल टावर में आगजनी की। इस टावर को कुछ दिन पहले ही शुरु किया गया था। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहैल है। फरसेगढ़ थानाक्षेत्र के मोरमेड गांव का मामला है।