राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आतंकी फंडिंग मामले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन से जुड़े एक फ्रंटल संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है. मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के नेता रघु मिडियामी को गुरुवार को मामले में हिरासत में लिया गया. बता दें कि एमबीएम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है. कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा हो रही है.