Naxalite Bandi Prakash Surrenders: माओवादी संगठन में अहम आर्थिक भूमिका निभाने वाले माओवादी लीडर बंदी प्रकाश (Maoist Bandi Prakash Surrender) ने मंगलवार को तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पिछले 45 सालों से माओवादी संगठन में एक्टिव बंदी प्रकाश ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई व्यापारियों और दूसरे लोगों से संगठन के लिए पैसे इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना-दोनों राज्यों की पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है. #naxalism #breakingnews #bandiprakash #naxalite #chhattisgarhnews #maharastra #naxalnews