Naxalite : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने युवक को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. #BijapurNews, #Naxalism, #NaxalViolence, #RuralYouthMurder, #Chhattisgarh, #NaxalAbduction, #InformerKilling, #PoliceInvestigation, #AntiNaxalOperations, #SecurityForces, #CrimeInNaxalAreas, #NaxalLeaflets.