सुकमा पुलिस (Sukma Police) को मिली बड़ी सफलता मिली है. यहां 2 महिला समेत 9 नक्सलियों ने सरेंडर (Naxalites Surrendered) कर दिया है. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर 43 लाख रुपए का ईनाम था. इनमें से एक DVCM, 4 ACM और 4 पार्टी सदस्य के पद पर कम कर रहे थे. ईनाम की बात करें तो 2 पर 8-8 लाख, 4 पर 5-5 लाख, एक महिला नक्सली पर 3 लाख और दो नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था. ये सभी बुरकापाल, चिंतागुफा, मिनपा समेत आधा दर्जन नक्सली हमलों में थे शामिल थे. नक्सल प्रभावित इलाकों में खुल रहे कैंप से सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता मिली है. नियद नेल्लानार योजना (Niyad Nellanar Yojana) से प्रभावित नक्सली लगातार समर्पण कर रहे हैं.