Naxalites in Gariaband: गरियाबंद में कभी लाल आतंक का खौफ बोलता था, अब वहीं से सुरक्षाबलों की चालों ने नक्सल नेटवर्क को झकझोर कर रख दिया है. गरियाबंद जिले के मैनपुर और जुगाड़ थाना क्षेत्र के घने जंगलों में चलाए गए सघन सर्चिंग (Anti Naxal Operation) ऑपरेशन में कोबरा 207, CRPF और गरियाबंद पुलिस की टीम ने नक्सलियों के जमीन में गाड़े खजाने का पर्दाफाश कर दिया. #naxalite #naxals #chhattisgarhnews #naxalattack #ndtv #ndtvmpcg #breakingnews