Naxali Encounter: Kanker में सिमट रहा नक्सलवाद, जवानों के आगे नक्सली हुए पस्त। Chhatisgarh

  • 5:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

Kanker Naxalite: बस्तर (Bastar) में बीते चार दशकों से नक्सलवाद की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. साल 2024 में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद (Naxalwad) पर करारा प्रहार किया. उसी का नतीजा है कि कांकेर में भी लाल आतंक की जड़ें कमजोर हो रही है. कांकेर में फोर्स ने नक्सलियों के LOS मतलब लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड पर बड़ा आघात किया है.

संबंधित वीडियो