छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने 35 लाख के इनामी को दो बड़े नक्सलियों को मार गिराया. मुठभेड़ मदानवाड़ा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले बांदा पहाड़ी के जंगल में उसे समय हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की संयुक्त टीम एक नक्सल-विरोधी अभियान चला रही थी.