छत्तीसगढ (Chattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और कोबरा बटालियन के साथ मिलकर की है, जिसमें जांगला, उसूर और नेलसनार थाना शामिल है. गिरफ्तार नक्सिलयों में दो इनामी भी हैं.