Nature Thunder : रहस्य बना Umaria का Hand Pump , 24 घंटे उगल रहा पानी

  • 2:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Nature Thunder: आपको यह सुनने में अजीबोगरीब लगेगा, लेकिन आंखों देखी बात है कि उमरिया जिले में एक हैंडपंप (Hand Pump) दिन-रात 24 घंटे पानी उगल रहा है. आश्चर्य वाली बात यह है कि नलका से पानी निकालने के लिए किसी इलेक्ट्रानिक पंप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. नलके से लगातार निकल रहा पानी स्थानीय लोगों में कौतुहल का विषय बन गया है और अनूठे नलके को देखने से लिए आस-पड़ोस के गांव वाले पहुंच रहे हैं.

संबंधित वीडियो