Gwalior Damage Road: महज 36 घंटे में उखड़ गई सड़क, खुली भ्रष्टाचार की पोल! | Madhya Pradesh News

  • 10:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2025

 

ग्वालियर में घटिया निर्माण की हद हो गई... अमित शाह के आगमन के लिए बनाई गई सड़क 36 घंटे के अंदर ही उखड़ गई...ग्वालियर के सूर्य नमस्कार चौराहा से आकाशवाणी तिराहा के लिए अमित शाह के आगमन से पहले 24 दिसंबर को सड़क बनाई गई थी... लेकिन यह सड़क बनने के बाद महज़ 36 घंटे के अंदर ही उखड़ गई... वाकई में इस सड़क के घटिया निर्माण गुणवत्ता की पोल तस्वीर खोलती नजर आई। राहगीरों ने रुककर सड़क की गुणवत्ता चेक की सभी ने कहा कि घटिया निर्माण की हद है...

संबंधित वीडियो