National Ayurveda Day 2025: केंद्र सरकार ने 23 सितंबर को प्रत्येक वर्ष आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day 2025) मनाने का फैसला किया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) "10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस" के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे साथ ही आयुष एवं पर्यटन विभाग के बीच एमओयू होगा. आयुर्वेद को एक वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित और समग्र चिकित्सा प्रणाली के रूप में बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद दिवस हर साल मनाया जाता रहा है, लेकिन इसकी तारीख निश्चित नहीं थी. पहले यह दिवस धनतेरस के अवसर पर मनाया जाता था, लेकिन अब वैश्विक पहचान को ध्यान में रखते हुए इसे अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फिक्स कर दिया गया है. इस वर्ष ऐतिहासिक 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है. #NationalAyurvedaDay2025 #AyurvedaDay #AyurvedaInIndia #CMShivraj #MadhyaPradeshAyush #AyurvedaPromotion #TraditionalMedicine #HolisticHealth #AyurvedaNews #HealWithAyurveda