Nal Jal Yojna MP : NDTV के रिपोर्टर संजय दूबे ने जब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनयर आर. के. राजपूत से बात की तो उन्होंने दावा किया कि पिसुआ और बांदाखेड़ा में नल-जल योजना चालू है. हालांकि उनके जवाबों से उनकी उलझन और विभाग की उदासीनता छुप नहीं पाई.