मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कटारे फार्म हाउस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव नग्न हालत में मिला. इतना ही नहीं महिला का चेहरा भी बुरी तरह से कुचला हुआ था. महिला के शव होने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. महिला की पहचान के लिए पुलिस अब एआई का सहारा ले रही है.पूरा मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है. दरअसल 29 दिसंबर को कटारे फार्म हाउस में नग्न हालत में महिला का शव मिला था. इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और शिनाख्त शुरू की. तीन दिन बीत जाने के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस प्रथम दृष्टया महिला से रेप की घटना के बाद उसके मर्डर की आशंका जाहिर कर रही है. उसके चेहरे को पत्थर से कई बार वार करके बुरी तरह से कुचला गया है. ऐसे में उसकी शिनाख्त हो पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो गया है.