Ratlam Stabbing Case: पीछे से हमला, सिरफिरा चाकूबाज की हुई पहचान!| Breaking | MP | Top News | Latest

  • 4:40
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

 

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में एक सिरफिरे युवक ने नीमच से आए एक यात्री पर अचानक पीछे से चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इसके बावजूद आरोपित का आतंक यहीं नहीं थमा और उसने स्टेशन परिसर में खड़े एक ई-रिक्शा और एक कार पर भी चाकू से वार कर दिए.

संबंधित वीडियो